ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, मिली गैस सर्विस
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर प्रखंड के ग्रामीण लंबे समय से घरेलू गैस सर्विस की मांग उठा रहे थे। आज ग्रामीणों की यह मांग पूरी हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। ग्रामीणों ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना व रिबन काटकर गैस सर्विस का शुभारंभ किया।
बता दें कि ग्राम पंचायत गोली, ईडा, कगथुन, मोल्ठी, मालई, कुन्डोली और नंदोली सहित अन्य ग्रामों के निवासियों को घरेलू गैस के लिए तीन-चार किलोमीटर पैदल सिलेंडर लेकर श्रीकोटखाल जाना पड़ता था। इसके अलावा गाड़ी वालों व गैस भराने वालों को भी अधिक पैसे देने पड़ते थे। जिससे परेशान ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र के लिए गैस सर्विस की मांग उठा रहे थे। शनिवार को गोली ग्रामसभा में इस गैस सर्विस की शुरुआत की गई। शिवा गैस सर्विस की संचालिका मंजू रावत ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सर्विस शुरू की गई है। आज से इस सर्विस की शुरुआत की गई है जो कि हर महीने के सात तारीख से सतपुली से गोली, ईडा, कगथुन, मोल्ठी, मालई, कुन्डोली और नंदोली होते हुए रिठाखाल तक गैस की सर्विस देगी।