यस इवेंट मैनेजमेंट न एकिया उड़ान उत्तराखंड सम्मान समारोह का आयोजन
समाज के लिए प्रेरणा बने 70 लोगों को किया सम्मानित
हल्द्वानी। यस इवेंट मैनेजमेंट द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उड़ान उत्तराखंड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बलीवुड एक्टर अमन वर्मा ने समाज के लिए प्रेरणा बने 70 लोगों को सम्मानित किया। रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैंक्वेंट हल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर ड. जोगेंद्र रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक सुमित हृदयेश, जिला अपर मुख्य अधिकारी हरिद्वार भवन चिमवाल, प्रिया शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आनंद धर्मवाल, हेमचंद्र भट्ट व ड. जेएस खुराना रहे। यस इवेंट के निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद गुरुरानी को एवरग्रीन पत्रकार, रवि शर्मा को साहित्य, हेमलता बिष्ट को आर्ट अफ कल्चर, चंद्रकला व सुनील बमीठा को सामाजिक क्षेत्र, भास्कर पांडे को शिक्षा, हैप्पी सिंह को व्यापारिक क्षेत्र व कोरियोग्राफर साक्षी अग्रवाल को फैशन में काम करने पर सम्मानित किया गया। बलीवुड सिंगर आलमगीर खान एवं लोक गायक जितेंद्र ने गीतों की प्रस्तुति दी।