वाईएमसीए ने आशा और आंगनबाड़ी वर्करों को सम्मानित किया
नैनीताल। वाईएमसीए की ओर से शनिवार को नौकुचियाताल में कार्यक्रम आयोजित कर फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रहे। उन्होंने आशा व आंगनबाड़ी वर्करों समेत अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वरियर्स द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा यह लोग अपने जीवन की परवाह किये बिना लोगों की जान बचाने में दिन रात जुटे हुये हैं। वाईएमसीए द्वारा राशन किट व सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया। वाईएमसीए सचिव प्रिंस ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य इन फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाना है। यहां वाईएमसीए के प्रिंस, पवन शाह, संदीप पांडे, सभासद आशा उप्रेती, दीपक पांडे, दुर्गादत्त पलड़िया, आदेश कुमार, भुवन पडियार, विनोद कुमार, रमेश शर्मा, प्रकाश चंद्र, विपिन पांडे, दीपक पलड़िया आदि उपस्थित थे।