योग: ऑनइलान क्विज के विजेताओं को भेजे ई-सर्टिफिकेट –
बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग ने अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट भेजे। कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 19 जून को ऑनलाइन लिंक खोल दिया था। इसमें 700 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 200 से अधिक उत्तीर्ण छात्रों को योग दिवस पर ई-सर्टिफिकेट भेजे गए।
विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज दुबे ने बताया कि विभाग ने लॉकडाउन के दौरान भी कई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं कराईं। प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल ने इस तरह के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में इस तरह के आयोजन छात्रों को घर बैठे ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा करते हैं। कंट्रोल रूप में भी कर्मचारियों ने किया योगबागेश्वर। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संक्रमित और अप्रवासियों की मदद के लिए क्वारंटाइन कॉटेक्ट ट्रेसिंग कंट्रोल रूम में भी योग की क्रियाएं की गईं। सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने के बाद तैनात कर्मचारियों ने चक्रासन, मयूरासन, अनुलोम-विलोम, कपाल भांति आदि क्रियाएं की। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, भुवन चंद्र जोशी, धमेंद्र सिंह, गोपाल कृष्ण जोशी, पंकज जोशी, उमेश कुमार, चंचल नगरकोटी आदि मौजूद रहे। अधिकारियों ने भी किया योगबागेश्वर। कोरोना के चलते इस बार डीएम रंजना राजगुरु, एडीएम राहुल गोयल, एसपी रचिता जुयाल, सीडीओ डीडी पंत, डीडीओ केएन तिवारी सहित सभी अधिकारियों ने अपने आवास में योग दिवस मनाया। डीएम ने सभी से नियमित योग करने और तनावमुक्त रहने का सुझाव भी दिया।