चमोली। राजकीय डिग्री कलेज नंदासैंण में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सौजन्य से एक दिवसीय योग जागरूकता शिविर प्राचार्य ड़बीडी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ड़ एनडी नौटियाल ने छात्र छात्राओं का बताया कि प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा मनुष्य को व्याधियों से दूर रहता है। इस अवसर पर उत्तराखंड संस्त विवि हरिद्वार से आये योग शिक्षिक ड़ शिव नौडियाल ने छात्र -छात्राओं को कई आसनों का प्रशिक्षण एवं इनका महत्व बताया। प्राध्यापक यशवंत सिंह के संचालन में हुये इस कार्यक्रम में राइंका नंदासैंण के छात्र-छात्राओं ने भी योग किया तथा इसके महत्ता की जानकारी ली। इस अवसर परातु सिंह,ड़सुबोध, ड़ पूनम नेगी, अमर चंद आदि थे।