अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मालवीय उद्यान में होगा योग शिविर
21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत स्वाभिमान न्याय की ओर से मालवीय उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिविर को सफल बनाने के लिए योजनाएं तैयार की गई।
शनिवार को जीएमओयू सभागार में न्यास की बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यास के मंडल प्रभारी अमित सजवाण व जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जानकारी दी। कह कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मालवीय उद्यान में सुबह योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक व्यक्ति पहुंचे इसके लिए एक अभियान भी चलाया जाएगा। 15 से 20 जून तक मालवीय उद्यान के साथ ही अन्य स्थानों पर नि:शुल्क योग शिविर होंगे। वहीं, भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से ग्रास्टनगंज में योग शिविर भी लगाया गया। शिविर में दिनेश जुयाल ने लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया। साधकों को भस्तिका, अनुलोम विलोम, कपालभाति, उज्जाई, उदगीर भ्रामरी, प्राणायाम भी करवाया गया। इस मौके पर प्रवेश नवानी, मयंक कोठारी, ज्ञान सिंह बाल, चंद्रप्रकाश नैथानी, राजीव गौड़, जेपी ध्यानी, जितेंद्र काला, कमल थापा, विजय भाटिया, सरिता रावत, राखी नौटियाल, आशा रावत आदि मौजूद रहे।