योग कक्षाएं समय से संचालित करने की मांग
चम्पावत। योग कक्षाएं समय से संचालित करने की मांग को लेकर टनकपुर डिग्री कलेज के छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कक्षाएं शुरू नहीं हुई तो वह लोग आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
प्रभारी प्राचार्य ड़ वंदना तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र नेता सौरभ कलखुड़िया ने कहा कि करीब 35 छात्र छात्राएं योग विभाग में अध्ययनरत हैं, जिन्होंने इसी वर्ष प्रवेश लिया है। बताया कि बनबसा-खटीमा से लेकर टनकपुर के छात्र छात्राएं योग की कक्षाओं के संचालित होने का इंतजार कर रहे हैं। मगर कलेज प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ रहा है। बताया कि इससे पहले भी कक्षाएं शुरू करने को लेकर प्राचार्य से निवेदन किया गया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां छात्र निवेश तिवारी, साक्षी सिंह, प्रियंका राजपूत, राशि सक्सेना, आशना अंसारी, दीपक बेलवाल आदि रहे।