अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व चलाई जाएंगी योग कक्षाएं
भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सदस्यों ने योग दिवस से पूर्व क्षेत्र में योग कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया। कहा कि न्यास का मुख्य उद्देश्य योग को घर-घर तक पहुंचाना है।
सोमवार को मंडल प्रभारी अमित सजवाण व जिला प्रभारी दिनेश जुयाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आमजन योग के प्रति जागरूक हो इसके लिए न्यास के सदस्य गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क योग कक्षाएं संचालित की जाएगी। विद्यालय व कालेज में कार्यशाला लगाकर विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया जाएगा। इस मौके पर विजय भाटिया, जितेंद्र काला, एसएन नौटियाल, कमल थापा, चंद्र प्रकाश असवाल, महेश आनंद कंडवाल, सुषमा घनशाला, सुशीला तिवारी, रजनी अग्रवाल, सरिता रावत, रश्मि पंत, अंजू सिंह आदि मौजूद रहे।