पिथौरागढ़। आगामी 21 जून को जनपद में योग दिवस उत्साह के साथ मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने ली। उन्होंने अधिकारियों को अभी से तैयारी में जुटने के आदेश दिए। विकास भवन सभागार में हुई बैठक में योग दिवस के कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ड़ ज्योत्सना सनवाल को योग के लिए कार्यक्रम स्थलों, कार्यक्रम में की जाने वाली गतिविधियो के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों की उपस्थिति को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाने को कहा। इस कार्यक्रम के आयोजन पर होने वाले व्यय का भी आंकलन कर लें। सीडीओ ने योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने वाले विभागों एवं एजेंसियों से भी बातचीत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश हरीश, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन, उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद, मुख्य षि अधिकारी रितु टम्टा उपस्थित रहे।