बच्चों के विकास के लिए योग महत्वपूर्ण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महिला पतंजलि योगपीठ कोटद्वार की ओर से आयोजित वैदिक हवन 21कुंडीय यज्ञ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र्र ंसह बिष्ट गढ़वाली ने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने ध्यान को जीवन के संतुलन के लिए जरूरी बताया। योगपीठ से पहुंचीं शोभा रावत ने खुशहाल जीवन के लिए योग को महत्वपूर्ण बताते हुए कई अभ्यास कराए। इस मौके पर महिला प्रभारी आशा रावत, सोनिया ध्यानी, जयबीर रावत, ज्योति रावत, विनोद रावत, अनीता रावत, शक्तिशेल कपरवाण, मंजू कपरवाण आदि मौजूद रहे।