योग अनुदेशक महासंघ करेगा योग दिवस का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : योग अनुदेशक महासंघ ने योग दिवस का मौन विरोध करने की चेतावनी दी है। महासंघ ने कहा कि उनकी मानेदय संबंधी मांग पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है, जिस कारण महासंघ में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में महासंघ ने सचिव आयुष को भी पत्र भेजा है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि योग अनुदेशक बेहद कम मानेदय पर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यही नहीं महिला-पुरुष अनुदेशकों के वेतन में भी असमानता है। इस संबंध में कई बार सरकार से वार्ता हुई, लेकिन समस्या हल नहीं हो पाया।