योग अनुदेशकों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला आयुवेदिक एवं यूनानी विभाग के योग अनुदेशक संघ ने सांसद गढ़वाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। उन्होंने योग अनुदेशक सेवा नियमावली आदि को लेकर भी सांसद से वार्ता की।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने सांसद गढ़वाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष विजय रतूड़ी ने सांसद से सभी जिलों में तैनात योग अनुदेशकों को समय पर वेतनमान देने, मानदेय में वृद्धि करने, केंद्र व राज्य सरकार के अधीन विभागीय संविदा करने, यात्रा भत्ता देने सहित 7 सूत्रीय मांग हल करने की मांग उठाई। बताया कि सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य आयुष मंत्री और राज्य सरकार के माध्यम से उनकी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संघ के मीडिया प्रभारी दीपक पंवार, कोषाध्यक्ष गीता रावत, पदमा पंवार, सरिता, दीपिका, शकुंतला, पदमा गुसांई आदि शामिल थे।