योग जीवन के लिए बहुत जरूरीरू किशोर
नई टिहरी। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग ट्रस्ट ने बौराड़ी स्टेडियम में दो दिवसीय ग्यारह कुंडीय यज्ञ और योग शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग जीवन के बहुत जरूरी है, योग सभी रोगों को साधने के साथ ही जीवन संतुलन बनाने का तरीका है। पतंजलि की महिला सांस्तिक टीम ने इस मौके पर भव्य रूप से सीता स्वयंवर का मंचन भी किया। जिसमें धनुष खंडन का मंचन करते हुए परशुराम के क्रोध, लक्ष्मण के साथ संवाद और राम के परशुराम को शांत करने के लिए नम्र निवेदन को बखूबी दर्शाया गया। जिसका यहां पर पहुंचे अतिथियों व मौजूद लोगों ने तन्मयता से देखा। सीता स्वयंवर के मंचन में रावण के किरदार में मुन्नी देवी, राम के रूप में तनुजा मैठाणी, जनक के रूप में पुष्पा, सीता के रूप में आरजू, लक्ष्मण के रूप में बीरा, वाणासुर के रूप में परमेश्वरी ने मंचन में योगदान दिया। पतंजलि महिला टीम की जिलाध्यक्ष सोना नेगी ने कहा दो दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में हवन से वातावरण का शुद्घिकरण और प्राणायाम से मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। इस मौके पर सीमा रावत, लक्ष्मी भट्ट, शंकुतला परमार, निर्मल कुमार, जयंती गुसांई, सीमा, राखी आदि मौजूद रहे।