ननूरखेड़ा आरोग्य मंदिर में योगा पार्क बदहाल

Spread the love

देहरादून। रायपुर क्षेत्र के ननूरखेड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बना योगा पार्क बदहाल हो गया है। यहां पर लाखों रुपये के उपकरण खराब हो रहे हैं, लंबी लंबी घास उग आई है। जिम के ये उपकरण किसी काम नहीं आ रहे हैं। संयुक्त नागरिक संगठन के एसपी नौटियाल ने इस पर चिंता जताई और इसे सार्वजनिक फंड का दुरुपयोग बताया। संगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने बताया कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से की गई है। आयोग्य मंदिर में पर्याप्त इलाज एवं समय पर स्टाफ की उपस्थिति की भी मांग उठाई गई है। उधर, विभाग की ओर से जानकारी में सामने आया है कि ये जिम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को योगा पार्क के रूप में स्थापित किए गए थे।लेकिन देखरेख के अभाव में खराब हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि करीब छह साल पहले डीजी हेल्थ की तरफ से इन्हें लगवाया गया था। संचालन आदि की क्या व्यवस्था है, यह अभी क्लियर नहीं है। यदि उपकरण कार्य नहीं कर रहे हैं तो इसकी जानकारी ली जाएगी। सीएचओ छुट्टी पर है, मंगलवार को टीम भेजकर पूरी जानकारी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *