21 जून को त्रिवेणीघाट में होगा योगाभ्यास

Spread the love

ऋषिकेश। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर त्रिवेणीघाट में वैदिक ब्राह्मण महासभा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे। महासभा सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। बुधवार को वैदिक ब्राह्मण महासभा मायाकुंड में दंडीवाडा आश्रम में बैठक का आयोजन किया। सभा के अध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार सुबह 06:30 बजे त्रिवेणी घाट पर योग का अभ्यास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि रहेंगे। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान भी किया। कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की ऋषिकेश इकाई भी योग दिवस पर कार्यक्रम में प्रतिभा करेगी। बैठक में पहुंची निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि ऋषिकेश को अंतरराष्ट्रीय योग की राजधानी कहा जाता है। योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में हर व्यक्ति को शामिल करना चाहिए। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विनोद कोठारी, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र पांडेय, जनार्धन कैरवान, चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, गौरव केंथुला, कमलेश जैन, विवेक गोस्वामी, रमेश अरोड़ा, गंगाराम व्यास, अजय कालड़ा, रोमा सहगल, राजेश कोटियाल, बी एन तिवारी, मदन कोठारी, कुलडीप टंडन, अमित कुमार, सोनू पांडेय, सुरेश बिष्ट, शैलेंद्र रस्तोगी, मणि राम पेनुली, सूरज बिजलबान, जितेंद्र भट्ट, सुमित बिजलवान, शिवम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *