उत्तराखंड

बागेश्वर में सरयू घाट पर योग साधकों ने किया अनुलोम-विलोम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के तीन प्रमुख स्थानों समेत 11 वैलनेस सेंटरों पर बुधवार को योगाभ्यास का आयोजन किया गया। सरयू घाट बागनाथ मंदिर में आयोजित योगाभ्यास में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में आम जनमानस ने शिरकत की। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने जीत जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देव ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम व समृद्घ परंपरा है।
योग दिवस पर पतंजलि सेवा समिति के दीप चंद्र जोशी एवं आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक नंदन सिंह नगरकोटी ने योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, पश्चिमोतानासन, भुजंगासन, धनुरासन, शलभासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन आदि प्राणायामों की क्रियाएं कराईं। मुख्य अतिथि देव ने कहा कि हमारेाषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योग साधना से हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने श्करें योग-रहें निरोगश् की परिकल्पना को सार्थक बनाने के लिए सभी से अपने जीवनशैली में योग अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा योग से संपूर्ण शरीर की दिशा एवं दशा बदलती है। साथ ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। सरयू घाट बागनाथ मंदिर के अलावा बैजनाथ मंदिर परिसर और 11 आयुष हेल्थ वैलनेस केंद्रों पर भी योगासन आयोजित किया गया।
ये रहे मौजूदरू इस अवसर पर ब्लक प्रमुख पुष्पा देवी, गोवंद सिंह दानू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया, वरिष्ठ नागरिक दलीप खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, इंद्र परिहार सहित प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान गणेश दत्त कांडपाल, पतंजलि सेवा समिति के सदस्य, एनसीसी कैडेट, खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!