योग प्रशिक्षित बेरोजगारों को शिक्षा व आयुष विभागों में किया जाए नियुक्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार से शिक्षा व आयुष जैसे विभागों में नियुक्ति देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही मांग पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को देहरादून में सचिवालय कूच भी किया।
योग प्रशिक्षितों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 23 सितंबर 2021 को माध्यमिक शिक्षा में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति के आदेश दिए गए थे, परंतु धरातल पर अभी तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योग शिक्षक के पद सृजित कर उन्हें नियुक्ति दी जाए। मांग करने वालों में पौड़ी से संदीप रावत, संतोष बलोधी, आशा थपलियाल,अर्चना भट्ट, अंजलि कंडारी, मनमोहन राणा, भावना नेगी, मीनाक्षी पोखरिया, विकास, लक्ष्मी बिष्ट, रश्मि सिंह, रश्मि भंडारी, जसवंत रावत, महेंद्र नेगी, सुरेश कुमार, अतुल आदि शामिल रहे।