बागेश्वर में सरयू घाट, बागनाथ व बैजनाथ मंदिर परिसर में होगा योग
बागेश्वर। जिले में विश्व योग दिवस 21 जून को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिले में तीन स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुबह साढ़े छह से सुबह आठ बजे तक योग कार्यक्रम होगा। शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सुबह साढ़े बजे से 8 बजे तक सरयू घाट, बागनाथ मंदिर प्रांगण के साथ ही गरुड़ बैजनाथ मंदिर परिसर पर योग दिवस मनाया जाएगा। जागेश्वर अल्मोड़ा से मुख्यमंत्री के योगाभ्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आयुर्वेदिक विभाग और सूचना विज्ञान अधिकारी को समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने योग स्थलों पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। साथ ही एंबुलेंस व प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था स्वास्थ विभाग को, पेयजल व्यवस्था जल संस्थान और सफाई व्यवस्था करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर व नगर पंचायत गरुड़ को दिए।
शिक्षा विभाग को स्वयंसेवियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस पर गणमान्य व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। हेल्थ वेलनेस सेंटरों में योग दिवस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। बैठक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ड़ राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि 21 जून को श्हर घर आंगन योगश् थीम पर आधारित आयोजन के लिए हर व्यक्ति से योग करने की अपील की जा रही है। कार्यक्रम के सफल संचालन को बागेश्वर के लिए ड़ ऐजल पटेल व बैजनाथ के लिए ड. गौरव अग्रवाल को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। वर्षा की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बागेश्वर में खेल विभाग इंडोर स्टेडियम और बैजनाथ में पार्किंग स्थान को चिह्नित किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे।