योग से रहेगा शरीर और मन को स्वस्थ : ऋतु
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया योग
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मालवीय उद्यान और कैम्प कार्यालय पीडब्ल्यूडी में महिला मोर्चा भाजपा कोटद्वार द्वारा आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास किया।
भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से आयोजित योग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि योग का मानव जीवन में बहुत महत्व है। योग हमारे शरीर और मन को स्वस्थ रखता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इच्छा शक्ति से आज पूरे विश्व में योग का प्रचार-प्रसार हो रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, बड़ों और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मौके पर अध्यक्ष गौ सेवा आयो राजेंद्र अंथवाल, भगवती प्रसाद जुयाल, दिनेश जुयाल, योग शिक्षक ममता भंडारी, नगर अध्यक्ष भाजपा पंकज भाटिया, सुनीता कोटनाला, हरी सिंह पुंडीर, सिमरन बिष्ट, नीरूबाला खंतवाल, रामेश्वरी देवी, नीना बेंजवाल और विजय लखेड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।