योगंबर सिंह रावत बनें अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालिनी वैली कालेज आफ एज्यूकेशन की पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। इस दौरान योगंबर सिंह रावत को एज्यूकेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शिवराजपुर मोटाढांक स्थित बीएड शिक्षक संस्थान मालिनी वैली कालेज आफ एज्यूकेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक योगंबर सिंह रावत को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कालेज के बेहतर विकास का भी संकल्प लिया।