योगेश टनकपुर तो प्रताप चम्पावत के नए कोतवाल
चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने तीन निरीक्षकों समेत 15 दरोगाओं को जिले में इधर से उधर किया है। चम्पावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक टनकपुर बनाया है। जबकि रीठा एसओ प्रताप सिंह नेगी को मुख्यालय के कोतवाली की कमान सौंपी है।मंगलवार शाम पुलिस विभाग में अधिकारियों के एसपी ने कई फेरबदल किए। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत को मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) बनबसा का प्रभारी बनाया है। जारी आदेश में एसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा को पाटी एसओ से हटाकर टनकपुर थाने में एसएसआई बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई कमलेश भट्ट को एसओ रीठा साहिब बनाया है। प्रभारी एसएचओ टनकपुर बीएस बिष्ट को चम्पावत कोतवाली में एसएसआई व पुलिस लाइन में तैनात एसआई राकेश कठायत को ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। ठुलीगाड़ थाना देख रहे एसआई हरीश प्रसाद बाराकोट चौकी प्रभारी बने हैं। पूर्णागिरि मेले के चलते अस्थाई थाना काली मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे देवनाथ गोस्वामी को पाटी का फिर से एसओ बनाया है। एसआई हेमंत कठैत पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी बने हैं। चौकी प्रभारी बाराकोट अरविंद कुमार, चम्पावत कोतवाली में तैनात प्रदीप मिश्रा को टनकपुर थाने में तैनाती मिली है। सम्मन सेल प्रभारी कुंदर बोरा लोहाघाट, एएचटीयू प्रभारी हिमानी गहतोड़ी टनकपुर कोतवाली भेजे हैं। पाटी थाने में तैनात राधिका भंडारी चम्पावत बाजार चौकी प्रभारी बनी हैं। साइबर सेल में तैनात पिंकी धामी पंचेश्वर कोतवाली भेजी गई हैं।