श्रीनगर के योगेश थपलियाल बनें वैज्ञानिक
श्रीनगर गढ़वाल : भगवती मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीनगर के होनहार छात्र रहे योगेश थपलियाल का चयन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। श्रीकोट गंगानाली निवासी योगेश थपलियाल ने अपनी पढ़ाई भगवती मेमोरियल पब्लिक से पूर्ण की है। योगेश के पिता कालीचरण थपलियाल राजकीय जूनियर हाईस्कूल खैनोली में कार्यरत हैं, जबकि माता राजेश्वरी देवी ग्रहणी हैं। वर्तमान में योगेश ने गोविंद बल्लभ भाई पंत इंजीनियरिंग एवं टेक्निकल विवि पंतनगर से बीटेक मैकेनिकल ट्रेड के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दी है। भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्राधानाचार्य प्रभा बहुगुणा ने बताया कि योगेश पहले से पढ़ने में होनहार रहा है। बताया कि उन्होंने नर्सरी से 12 वीं तक की पढ़ाई भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की। योगेश का चयन हाल में ही गेट की परीक्षा में 332 रैंक हासिल कर एमटेक की पढ़ाई के लिए आईआईएससी बैंगलोर के लिए हुआ था। लेकिन साक्षात्कार के आधार पर न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में उनका चयन हो गया है। बताया कि योगेश ने वैज्ञानिक बनकर विद्यालय के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया है। (एजेंसी)