योगी सरकार का बड़ा फैसलायूपी में हर शनिवार और रविवार को रहेगा संपूर्ण लकडाउन
लखनऊ , एजेंसी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन यानी हर शनिवार और
रविवार को लकडाउन लगाने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को
फैलने से रोकने के मकसद से सप्ताहांत में लकडाउन लागू किया जाएगा। यह आगामी सप्ताह शनिवार और रविवार से लागू होगा।
अवस्थी ने बताया कि सप्ताहांत के लकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे हालांकि बैंक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि लकडाउन प्रदेश के शहरी और
ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। अवस्थी ने बताया कि यह सावधानी कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बरती जा रही है। उन्होंने कहा
कि शनिवार और रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।