Sunday, January 12, 2025
Latest:
देश-विदेश

झाड़ू से दारू पर आ गए, पाठशाला से मधुशाला पर : अनुराग ठाकुर

Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली में चुनावी दंगल के बीच भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि दिल्ली शराब घोटाला 2026 करोड़ का है और राजकोषीय घाटा भी इतना ही हुआ है। उन्होंने दावा किया कि यह कैग रिपोर्ट कह रही है। भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2025 चल रहा है, लेकिन मैं 2026 की बात करने आया हूं। क्योंकि 2025 वित्तीय वर्ष है, लेकिन शराब घोटाला 2026 करोड़ रुपये का है। जी हां, दिल्ली शराब घोटाले से 2026 करोड़ का राजकोषीय घाटा हुआ है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हम पाठशाला बनाएंगे, लेकिन पाठशाला की जगह मधुशाला बनी। आप पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि ये झाड़ू की बात करते थे, झाड़ू से दारू पर आए। ये स्वराज की बात करते थे, लेकिन स्वराज से शराब पर आए। इनकी 10 वर्षों की ये यात्रा घोटालों और आप के पाप की है। उन्होंने कहा कि इनके 8 मंत्री, 15 विधायक, 1 सांसद और यहां तक कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी जेल गए। हिंदुस्तान में आजादी के बाद कोई ऐसी सरकार नहीं होगी, जिसने इतने पाप किए होंगे, जितने आप ने किए हैं।
आपको बता दें कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की एक रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के कारण सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का पता चला है। लीक हुई कैग रिपोर्ट के हवाले से एक निजी मीडिया समूह ने दावा किया है कि इसमें लाइसेंस जारी करने में महत्वपूर्ण खामियों, नीतिगत विचलन और उल्लंघनों पर प्रकाश डालती है।
इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि नीति अपने इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रही और आप नेताओं को कथित तौर पर रिश्वत से लाभ हुआ। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था। नवंबर 2021 में पेश की गई शराब नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में शराब खुदरा परिदृश्य को पुर्नजीवित करना और राजस्व को अधिकतम करना था। हालाँकि, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के कारण ईडी और सीबीआई द्वारा जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!