योजनाओं एवं मूलभूत समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गयी

Spread the love

चमोली। जिला पंचायत अध्यक्षा मती रजनी भण्डारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत चमोली की बैठक हुई। जिसमें विभागीय योजनाओं एवं मूलभूत समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा। वही विभागीय अधिकारियों ने जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए सम्मानित सदस्यों को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
जिला पंचायत अध्यक्षा ने विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि विवाद होने के कारण जिन सड़कों का कार्य रूका हुआ है उनको जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा कर अबिलंब शुरू किया जाए और जिन प्रभावितों में मुआवजा वितरण होना है उनको मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, लघु सिंचाई, कृषि, उद्यान, वन, विद्युत, उरेडा, समाज कल्याण, पर्यटन विभाग से संबधित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत के सदस्यगण, ब्लाक प्रमुख, अपर मुख्य अधिकारी अरूण चन्द्र वर्तवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *