आप कार्यकर्ताओं ने मारवाह और समर्थकों को दिखाए काले झंडे
रुद्रपुर। आप कार्यकर्ताओं ने नानकमत्ता में ऑल इण्डिया गुरु सिंह सभा अध्यक्ष तरविंदर मारवाह और उनके समर्थकों को काले झंडे दिखाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया। शुक्रवार को दोपहर में नानकमत्ता में कांग्रेस की परिवर्तन रैली के लिए कांग्रेस की तैयारियां चल रही थी। दोपहर में तरविंदर मारवाह अपने समर्थकों समेत नानकमत्ता पहुंचे। उनका कहना था कि पांच सितम्बर को मुजफ्फरनगर की महापंचायत में किसानों को पहुंचने की अपील करने के लिए वह पहुंचे हैं। इसी बीच आप कार्यकर्ता भी पहुंचे और पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने मारवाह और समर्थकों को काले झंडे दिखाए। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भी पहुंचने से दोनों पक्षों में टकराव की नौबत आ गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। यहां आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन दत्त जोशी, जसवीर सिंह, नरेश कुमार, अभिषेक, सुमित कुमार, पाल सिंह, यूनुस चौधरी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, आजाद अंसारी प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक मोर्चा आदि तथा किसान और कांग्रेस पक्ष के कुलवंत सिंह, बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, सुखविंदर, सतविंदर, सुरजीत सिंह, प्रकाश, मनजीत मौजूद रहे।