घर-घर जाकर रोजगार गारंटी कार्ड बांट रही आप
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। आप कार्यकर्ताओं ने देवप्रयाग विधानसभा का भ्रमण कर लोगों को रोजगार गारंटी कार्ड के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को घर-घर जाकर गारंटी कार्ड भी बांटे गए।
रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे की घोषणा के बाद देवप्रयाग से आप नेता गणेश भट्ट ने बताया कि अभियान के मात्र 10 दिनों के भीतर 2000 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने आप के रोजगार गारंटी अभियान में अपना पंजीकरण कराया है। लगभग 60 कार्यकर्ताओं की 20 टीमों द्वारा देवप्रयाग विकासखंड और कीर्तिनगर विकासखंड के गांव-गांव में जाकर आप की रोजगार गारंटी योजना का प्रचार-प्रसार और बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। भट्ट ने कहा कि रोजगार गारंटी कार्ड देकर हम देवप्रयाग सहित राज्य के बेरोजगार युवाओं का विश्वास हासिल करने में सफलता हासिल कर रहे हैं।