प्रदर्शन कर आप ने पूछे सरकार से सवाल
आम आदमी पार्टी ने सरकार पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड दिवस पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार से 21 सवाल पूछे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी उत्तराखंड राज्य स्थापना की वर्षगांठ पर प्रदेश सरकार उत्सव मना रही है। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। राज्य बने हुए 21 वर्ष हो गए लेकिन आज भी राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है। इस मौके पर आप नेता गणेश भट्ट ने कहा कि राज्य की जनता आज भी रोजगार, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। धरना प्रदर्शन करने वालों में धर्म सिंह चौहान, गणेश भट्ट, रघुवर दयाल, सुनील कुमार, कुलदीप राणा, सौरभ शाह, धन सिंह चौहान, प्रवीण रतूड़ी, नरेश कुमार, मुकेश गैरोला, सुनील पोखरियाल, पवन पूरी आदि मौजूद रहे।