आप ने लगाया भाजपा और कांग्रेस पर उत्तराखंड की उपेक्षा का आरोप
अल्मोड़ा। आम आमदी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने भाजपा और कांग्रेस पर उत्तराखंड की उपेक्षा का आरोप लगाया । आर्य ग्राम पंचायत भकूना में सोमवार को हुए जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों की बदहाली, रोजगार, षि, पलायन और महंगाई आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। प्रभारी ने आप पार्टी की नीतियों और विकास के दिल्ली मडल की ग्रामीणों को जानकारी दी। कहा कि उत्तराखंड में अभी तक रही भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही बेरोजगारों तथा षि क्षेत्र की घोर उपेक्षा की है। आज भी पहाड़ों से पलायन जारी है। उन्होंने आप से जुड़ने की अपील की। कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली। यहां जिला सचिव राजेंद्र राणा, संगठन मंत्री अंशुल राणा, वरिष्ठ नेत्री नीलम डांगी, रमेश बोरा, चंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।