देहरादून। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की है। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में पेट्रोल की कीमत सौ का आंकडा पार कर चुकी है, डीजल भी सौ के करीब पहुंच रहा है। इस कारण जरूरी सामानों के दाम आसमान टू रहे हैं, ऐसे में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। आप प्रवक्ता ने कहा कि सरकार तत्काल जनहित में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर लोगों को राहत प्रदान करे। अगर सरकार जल्द वैट कम करके जनता को राहत नहीं देगी तो आप प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल महंगा होने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही निजी वाहनों में भी सफर करना मुश्किल हो गया है। बीते दो साल से जहां लोग कोरोना महामारी से बेहाल रहे वहीं अब महंगाई के कारण लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। नवीन पिरशाली ने कहा कि पेट्रोल पर राज्य सरकार 25 फीसदी वैट या 19 रुपये प्रति लीटर वसूलती है ,जबकि डीजल पर 17़ 48 फीसदी वैट या 10 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर पैसा वसूला जा रहा है। जिसका असर बाजार में बढ़ रही मंहगाई पर सीधा पड़ रहा है। यदि राज्य सरकार करों से राहत देती है तो जनता को इससे सीधे राहत मिलेगी।