Uncategorized

आप ने की विस चुनाव और कोरोना मदद पर चर्चा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। जोशीमठ में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता एवं यूथ फाउंडेशन की संयुक्त बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कोरोना काल में किस प्रकार से पार्टी जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकती है पर चर्चा हुई। साथ ही पहाड़ में तेजी से बढ़ते कोरोना के ग्राफ पर चिन्ता जताते हुए प्रदेश सरकार को और तेजी से ग्रामीण अंचलों में चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने की मांग की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में यूथ फाउंडेशन किस प्रकार से बदरीनाथ विधानसभा में आप प्रत्याशी का सहयोग करेगा, इस पर भी चर्चा की हुई। बैठक में निर्णय हुआ की जल्द आप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोशीमठ विकासखंड के गांव-गांव जाकर कोरोना प्रभावित लोगों को कोविड बचाव किट, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने कहा कि तीरथ सिंह रावत सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल रही है। कहा कि कोरोना पीड़ित अधिकांश लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर उन्हें उनके हाल पर छोड़ा जा रहा है। मांग की कि होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों को हर दूसरे दिन चिकित्सा विभाग की टीम उनके घर देखने जाय ताकि संक्रमित लोगों को मोरल सपोर्ट एवं चिकित्सीय लाभ मिल सके। कहा कि प्रदेश की मशीनरी क्योंकि कोविड में विफल हो चुकी है, इसलिए आप कार्यकर्ता जल्द जोशीमठ विकासखंड के गांव-गांव तक पहुंचेंगे। बदरीनाथ विधानसभा के संगठन मंत्री कुलदीप नेगी ने कहा कि कोविड पीड़ितों को दी जाने वाली किट में प्रयाप्त दवाइयां नहीं है और न ही इसमें ऑक्सीमीटर और स्केनर है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण, बदरीनाथ विधानसभा के संगठन मंत्री कुलदीप नेगी, अशोक शाह, मनोज मोल्फा, सोजन नेगी, राहुल पंवार, यूथ फाउंडेशन के ललित थपलियाल, विकेश डिमरी, अनुप पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!