दिल्ली में आप को मिला हनुमान का साथ नई दिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होते जा रही है। जाट वोटर्स को लेकर शुरू हुई राजनीति में अब आम आदमी पार्टी को बड़ा सपोर्ट मिला है। आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनाव में समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार से कामों की खूब तारीफ भी की है। हनुमान बेनीवाल राजस्थान के बड़े जाट नेता माने जाते हैं और आम आदमी पार्टी पिछले दिनों से ही जाट आरक्षण की मांग भी कर रही है। ऐसे में बेनीवाल का समर्थन का ऐलान आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मजबूत कर सकती है। आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का कहना है, “… दिल्ली में हर कोई आप सरकार से खुश है लेकिन केंद्र सरकार ने आप के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया… बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि क्षेत्रीय दल ऐसा करें।” राजनीति में उभरें…आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे आरएलपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। आप सांसद संजय सिंह का कहना है, ”…आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के संबंध में लिए गए फैसले पर हमारी आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से चर्चा हुई है।” उन्होंने कहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन देंगे…”
दिल्ली में आप को मिला हनुमान का साथ
नई दिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होते जा रही है। जाट वोटर्स को लेकर शुरू हुई राजनीति में अब आम आदमी पार्टी को बड़ा सपोर्ट मिला है। आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनाव में समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार से कामों की खूब तारीफ भी की है। हनुमान बेनीवाल राजस्थान के बड़े जाट नेता माने जाते हैं और आम आदमी पार्टी पिछले दिनों से ही जाट आरक्षण की मांग भी कर रही है। ऐसे में बेनीवाल का समर्थन का ऐलान आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मजबूत कर सकती है।
आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का कहना है, “… दिल्ली में हर कोई आप सरकार से खुश है लेकिन केंद्र सरकार ने आप के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया… बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि क्षेत्रीय दल ऐसा करें।” राजनीति में उभरें…आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे आरएलपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।
आप सांसद संजय सिंह का कहना है, ”…आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के संबंध में लिए गए फैसले पर हमारी आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से चर्चा हुई है।” उन्होंने कहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन देंगे…”