आप ने मुफ्त तीर्थ यात्रा के टिकट वितरित किए

Spread the love

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी ने चनौदा न्याय पंचायत के ग्राम भेटा, बड़शीला, तीताकोट, धौलरखोल व सैजारी गांवों का दौरा किया। इस दौरान पार्टी की तीसरी घोषणा के तहत लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा के टिकट भी वितरित किए। विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में चल रही सरकार ने विकास का नया मडल तैयार किया है। जबकि उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, षि, महंगाई, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं के लिए भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार रही है। उन्होने महंत अष्टावक्र गिरी महाराज आदि को मुफ्त तीर्थ यात्रा के टिकट प्रदान किए। यहां विस क्षेत्र सचिव विपिन पंत, बूथ प्रभारी राजेंद्र राणा, नीलम डांगी, तारा सिंह बजेठा, शमशेर आर्य, गोपाल सिंह गंगोला, नंदन राणा, रमेश बोरा तथा प्रकाश राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *