सरकार और ऊर्जा के निगम के खिलाफ आप ने जताया रोष
नई टिहरी। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिजली की दरों की जा रही बढ़ोत्तरी को लेकर ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष जताया। कहा कि प्रदेश में कई बड़ी नदियां है, जिन पर कई बांध बने है और वह वर्तमान समय में विद्युत उत्पादन कर रहें हैं, बावजूद सरकार और ऊर्जा निगम जनता पर जबरन अधिक भार डालने का काम कर रहें हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने चंबा स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में पहुंच कर विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा प्रदेश की सरकारें प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाने का दावा करती आ रही हैं, लेकिन लगातार बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी कर जनता पर और अधिक बोझ डालने का काम कर रही है। कहा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा किया है। ज्ञापन देने वालों में बिजेंद्र कुकरेती, दग्विजय राणा, विजेंद्र चौहान, नविश भंडारी, विजेंद्र सजवाण आदि मौजूद थे।