विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने रणनीति बनाई
पिथौरागढ़। बेरीनाग में जिला आप आदमी पार्टी के संयोजक राजेँद्र बोरा के नेतृत्व में 2022 विधान सभा चुनाव को लेकर व पार्टी द्वारा चलाए जा रहे रोजगार कार्ड को समय सीमा के तहत कैसे सफल बनाया जाय इस विषय पर विचार विमर्श किया। साथ ही भविष्य की रणनीति भी बनाई। बैठक में विधान सभा स्थर पर संगठन विस्तार के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया नये कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने की रणनीति बनाई। तय किया गया 19 अक्टूबर को पार्टी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा गणाई ब्लक के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जन संपर्क किया जाएगा। बैठक में मौजूद ब्लक अध्यक्ष प्रयाग भंडारी पूर्व प्रधानाचार्य हरी प्रसाद लोहिया, पूर्व विधान सभा प्रभारी राजेँद्र कठायत, ग्राम प्रधान मनोज आर्या, कैलाश चंद्र और श्यामू वर्मा रहे।