आप ने जिला विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर उठाए सवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आम आदमी पार्टी ने जिला विकास प्राधिकरण में भवन के मानचित्र स्वीकृति में देरी पर नाराजगी जताई है। कहा कि आये दिन आवेदनकर्ताओं को इस प्रक्रिया के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के पदाधिकारियों ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव को ज्ञापन देकर इस समस्या के निराकरण की मांग उठाई है।
शुक्रवार को आप के पौड़ी विधानसभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव को ज्ञापन दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा आम नागरिकों की सहुलित के लिए प्राधिकरण की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि भवन के मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए आने वाले लोगों को अनावश्यक विलंब करवाया जा रहा है। जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि प्राधिकरण के चक्कर काटने में लोगों की दिनचर्या ही प्रभावित हो गयी है। कहा कि कई बार जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। कहा कि शीघ्र ही समस्याएं हल नहीं हुई तो पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, संगठन मंत्री डबल सिंह रावत, कार्यालय प्रभारी सौकार सिंह नेगी, रीना नेगी, ठाकुर सिंह नेगी, राजेंद्र रावत, विरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह रावत, अमित रावत, विमल बहुगुणा, राजेंद्र बिष्ट, विनोद रावत आदि शामिल थे।