बिजली दरों को 12 फीसद बढ़ाने के प्रस्ताव पर लगे रोक: आप
अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी ने बिजली दर 12़5 फीसद बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर रोक की मांग की है। गुरुवार को अल्मोड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश टम्टा, आनंद सिंह बिष्ट, संदीप नयाल, प्रकाश चंद्र कांडपाल, नवीन चंद्र आर्य, देव सिंह, मोहन सिंह देवड़ी आदि शामिल रहे।