आप ने दिया आशाओं को समर्थन
हल्द्वानी। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्कर्स की हड़ताल मंगलवार को 23वें दिन भी जारी रही। आशा वर्कर्स ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों पर तुरंत एक्शन की मांग की। वहीं आदमी पार्टी ने आशाओं को अपना समर्थन दिया है। मंगलवार को धरनास्थल पर उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष व बाजपुर से आई रीता कश्यप ने कहा कि आशा वर्करों ने राज्य की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को अपने दम पर चलाकर ताकत दी है। लेकिन प्रदेश सरकार सम्मानजनक मानदेय देने का फैसला तक नहीं ले पाई है, जबकि वे नियमित वेतनमान पाने की हकदार हैं। चंपावत जिले की जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मांगों को अनसुना करना जारी रहा तो आगामी विधानसभा चुनावों में इसका जवाब दिया जाएगा। धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू और महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे ने कहा कि आशा वर्कर्स स्वास्थ योजनाओं को जमीन पर उतारती हैं। सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। उन्होंने आशाओं की सभी मांगों को पूरा करने की सरकार से मांग की। कमला कुंजवाल, डॉ. कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, शांति शर्मा, रीना बाला, मनीषा आर्य, भगवती बिष्ट, चन्द्रकला, अनुराधा, नीमा आर्य, पुष्पा आर्य, ममता पपनै, जरीन, अम्बिका जोशी, भगवती पाण्डे, पूनम, गंगा लटवाल, दीपा, रजनी, मंजू, चम्पा, बसंती, यास्मीन, सरिता, रेनू, रेखा, हेमा, तारा सहित आम आदमी पार्टी से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश बिष्ट, दीप पाण्डे, रमेश काण्डपाल, सरस्वती पुनेठा, तुलसी बिष्ट, प्रताप बिष्ट, राजकुमार, नितिन, अरुण, विक्की, राम कुमार, पुष्कर बिष्ट जि़ला उपाध्यक्ष, मुशीर नवाब, उमेश राणा, राजेश, राहुल, शफ़ीक़ पाशा, फ़हीम आदि मौजूद रहे।