आप ने बाराकोट में रोजगार को लेकर वार्ता की
चम्पावत। आप पार्टी के करोलबाग दिल्ली विधायक ने बाराकोट के बंतोली गांव में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने आप पार्टी की रीतियों और नीतियों से लोगों को अवगत कराया।
बुधवार को आप के लोहाघाट प्रभारी राजेश बिष्ट की अध्यक्षता पर करोल बाग विधायक विशेष रवि ने बाराकोट में जनसभा के दौरान लोगों की समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में दिल्ली की तर्ज पर सभी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्घ है। विधायक रवि ने बताया कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली और पानी आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होनें लोगों से आप पार्टी का सहयोग करने का निवेदन किया। इस मौके पर आप केंद्रीय प्रभारी रवि चतुर्वेदी, कपिल शर्मा, संगठन मंत्री विपिन पुनेठा, हिमांशु रवि, रतन सिंह,पूर्व प्रधान, तुलसी बिष्ट, भास्कर बिष्ट, मोहित लमगड़िया, महेश फर्त्याल, कुसुम फर्त्याल, ईश्वर सिंह, गोपाल सिंह, दीपक सिंह, भोपाल बोहरा, बबीता आदि रहीं।