मोदी जी 15 को हमसे भी वार्ता करें, तो मिलेगा न्याय
नैनीताल। महिला एकता मंच ने जनजाति बहुल वीरपुर लच्छी गांव की महिलाओं को भी 15 जनवरी, सोमवार को पीएम की बुक्सा और जनजाति समाज की महिलाओं के साथ बातचीत कार्यक्रम में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि यहां की महिलाओं से बातचीत में ही वह 2013 में उनके साथ हुई बर्बरता से रूबरू हो सकते हैं। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में 15 जनवरी को उनके द्वारा वीडियो कन्फ्रेन्सिंग से उत्तराखंड की बुक्सा और वनराजि जनजाति की महिलाओं से बातचीत के निर्णय का गांव की महिलाओं ने स्वागत किया है। पत्र में बताया है कि 1 मई 2013 दर्जनों हथियारबंद लोगों ने बुक्सा बहुल गांव वीरपुर लच्छी में पुरुषों और महिलाओं से मारपीट कर तीन झोपड़ियों में आग लगा दी। 10 वर्ष बाद भी यहां की महिलाओं को न्याय नहीं मिला है। कहा, पीएम की महिलाओं से बातचीत की पहल सुनकर हमें न्याय की उम्मीद है। पत्र में महिला एकता मंच की लक्ष्मी सिंह, रोशनी, मालती देवी, माया देवी, निशा, सुनीता, राधा, नेहा, रजनी, देवकी देवी, जमुना देवी, सरस्वती देवी, पूजा देवी आदि महिलाओं ने हस्ताक्षर किए हैं।