जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड पोखड़ा के जनता इंटद कालेज कुटियाखाल में महिला सशक्तिकरण बाल विकास पोखड़ा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज किमगडी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पालीधार के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमन्ती रावत ने छात्रों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कैरियर काउंसलिंग विशेषज्ञ प्रदीप नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार कॅरिअर का चयन करना चाहिए। इसी से जीवन में सफलता मिलेगी। हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हम जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वहां आगे बढ़ने की कितनी संभावनाएं हैं। छात्रों ने कहा कि कार्यशाला से हमें कॅरिअर चुनाव करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से आई सोनम पांथरी ने मेडिकल से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से सम्बंधित समस्याओं व उनके निवारण की जानकारी दी। बाल विकास सुपरवाइजर सुशीला रावत ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। अधिवक्ता श्रीमती लक्ष्मी देवी ने बालिकाओं को यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही हैल्प लाइन नंबर के बारे में बताया।