आप छह माह में देगी एक लाख युवाओं को रोजगार: मनोहर लाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आम आदमी पार्टी के पौड़ी विधान सभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो छह माह में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कहा कि पार्टी प्रदेश भर में फ्री बिजली गारंटी कार्ड अभियान भी चलाया जा रहा है।
मनोहर लाल पहाड़ी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। आज में उत्तराखंड की पर्वतीय क्षेत्रों की जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए भी अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे में अब जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा- कांग्रेस के अलावा अन्य विकल्प खोज रही है, इसके लिए आमआदमी पार्टी ही बेहतर विकल्प है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल की घोषणा के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोजगार गारंटी कार्ड वितरण करेंगे। कार्ड में 18 से 40 वर्ष के युवाओं को 6 महीने के भीतर 1 लाख रोजगार दिए जाएंगे। बेरोजगारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।