एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल…
धूमधाम से मनाया गया हैप्पी होम स्कूल का वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हैप्पी होम स्कूल का 50वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत और उनकी धर्मपत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्राइमरी विंग के बच्चों ने न काटो मुझे दु:खता है.., तारे जमीन पर.., एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल.., आदि गानों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा और देश भक्ति की भावना को उजागर किया। वहीं जूनियर वर्ग की बालिकाओं ने असम की संस्कृति को उजागर करते हुए बिहू नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विद्यालय की संस्थापिका स्व. ई. डब्लू. सिंह को याद किया गया। साथ ही विद्यालय की वर्तमान निर्देशिका उषा सिंह को डा. रश्मि त्यागी रावत द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज के छात्र ही कल के देश का भविष्य हैं। इन्हें अच्छी शिक्षा देना अभिभावकों के साथ ही विद्यालय का भी दायित्व है। हमें छात्रों को उचित दिशा दिखानी चाहिए, ताकि वे भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य शालिनी सिंह, रजनीश शर्मा, कुंवर अजीत सिंह, कर्नल कुंवर अजय सिंह, रूपमाला सिंह, मयंक कोठारी और अजय पाल सिंह रावत सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों सहित छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।