युवा कांग्रेस ने की एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र, भेजेगें दिल्ली बार्डर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। युवा कांग्रेस जिले में एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान चला रही है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विधानसभा क्षेत्र पौड़ी से भी अभियान के तहत एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र कर ली हैं। युवा कांग्रेसियों का कहना है कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को अभियान के तहत एकत्र मिट्टी दिल्ली बॉर्डर पहुंचाकर समर्पित की जाएगी।
बृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान चलाया गया। अभियान के तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर पर विगत 2 माह से किसान आंदोलित हैं। लेकिन केंद्र सरकार किसान विरोधी बिलो को वापस लेने को तैयार तक नहीं है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान करीब 60 किसान शहीद हो चुके हैं। जिन्हें श्रद्घांजलि देने के लिए युवा कांग्रेस देशभर में एक मुट्ठी मिट्टी शहीदो के नाम अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि जिले की पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं ने मिट्टी एकत्र कर ली है। चौबट्टाखाल, यमकेश्वर व लैंसडौन विधानसभा से भी जल्द ही मिट्टी एकत्र कर दिल्ली बॉर्डर पहुंचा कर शहीदों को सर्मपित की जाएगी। मिट्टी एकत्र करने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, राहुल नेगी, सूरज नेगी, रोहित नेगी, मुकुल आदि शामिल थे।