युवा पीढ़ी को होनी चाहिए इतिहास की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी कहानी विषय पर विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाने का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने इतिहास के प्रति गर्व कराना था। प्रभारी प्राचार्य प्रो. सीमा चौधरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जैसे आयोजन स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को जानने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी अपने इतिहास को और अच्छी तरीके से समझ सके। इस अवसर पर डॉ. जूनीष कुमार, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. धनेंद्र, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. हीरा सिंह, डॉ. सुनील चौहान आदि मौजूद थे।