युवा वर्ग को नशे से मुक्त करना अति आवश्यक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
। राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शराब/नशा मुक्ति उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को समाज में फैल रही विभिन्न प्रकार के नशे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग शराब/नशे की ओर जा रहा है, इस युवा वर्ग को नशे से मुक्त करना बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को शराब/नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
विद्यालय परिसर में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल ने कहा कि युवाओं में फैल रही इस कुरीति को रोकने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करें। अपने पड़ोसी एवं दोस्तों को शराब एवं नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। ताकि समाज एवं देश को सुदृढ़ बनाया जा सकें। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों व महिलाओं से विवाह समारोह व अन्य आयोजनों में शराब का पूर्ण रूप से विरोध करने की अपील करते हुए कहा कि शराब/नशे को जड़ से समाप्त करना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर शिक्षक अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार कमल, वीरेन्द्र कुमार बुड़ाकोटी, गजेन्द्र सिंह कोठिया, श्रीमती पूनम पांथरी, अरविन्द कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेन्द्र कुमार भंडारी, अनिल प्रसाद गौड़, सुनील रावत, सुरेश सिंह, दीवान सिंह रावत, आलोक गुप्ता, कमलेश्वर प्रसाद, राकेश भट़्ट, श्रीमती यशोदा नैथानी, श्रीमती किरनवती, कीर्तिराम कोठारी, पंकज रावत, मेहरवान सिंह रावत, प्रमोद कुमार बिष्ट, रमजान अली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *