युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की अपील की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार द्वारा किया गया। शिविर में उद्योग व कृषि विभाग के अधिकारियों ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की अपील की।
विश्वकर्मा उत्थान समिति के कार्यालय में आयोजित शिविर में उद्योग विभाग के आरसी उनियाल ने उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर यूजीबी मैनेजर रोहित कुमार ने युवाओं से आग्रह किया कि जो लोग स्वरोजगार करना चाहते है बैंक उनको लोन देने के लिए तैयार है। युवाओं को उद्योग विभाग से अपनी फाइल बैंक में भेजनी पड़ेगी। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि जो युवा स्वरोजगार अपनाना चाहते है वह उद्योग विभाग में अपना आवेदन कर ले। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है। 3 माह पूर्व 88 किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि का फॉर्म तहसील में जमा किए थे उसमें से आधे किसानों के ही खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आया है। उन्होंने कहा कि शेष किसानों के खाते में भी जल्द से जल्द पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा जाय। इस मौके पर पार्षद सुखपाल शाह, सुरेश चन्द, नामित पार्षद परशुराम, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, नवल किशोर, यूजीबी मैनेजर रोहित बगरियाल, कृषि प्रभारी सूरज पाल रावत, चन्द्रपाल शाह, नरेन्द्र सिंह रावत, आरसी उनियाल, राजेन्द्र सिंह चौहान, हरि सिंह रावत, राम सिंह, पदमा देवी, मधुसूदन, नयन सिंह बिष्ट, लव किशोर शर्मा, चन्द्र सिंह बिष्ट, बलबीर सिंह आदि मौजूद थे।