अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवाओं ने लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर के राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत युवाओं और महाविद्यालय क्रमिकों द्वारा संकल्प-हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने राष्ट्र निर्माण में अपनी-अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य वीके अग्रवाल ने हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करके किया। कार्यक्रम संयोजिका उषा सिंह ने कहा कि किसी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है जब वो अपने बलिदान और स्वाभिमान की परंपराओं को अगली पीढ़ी को सिखाकर संस्कारित और प्रेरित करता है। भारत देश के पास गर्व करने के लिए अथाह भंडार है, समृद्घ इतिहास और चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है इसलिए आजादी के 75 साल का ये अवसर एक अमृम की तरह वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ़ अनुराग शर्मा ने महाविद्यालय के समस्त कार्मिक एवं छात्र-छात्राओं को भारत को स्वच्छ, समृद्घ और शक्तिशाली बनकर आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही नव निर्माण करने में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ दिलाने के साथ ही बैनर पर हस्ताक्षर करवाए। इस अवसर पर डॉ़ अरविंद सिंह, डॉ़ विनय देवलाल, डॉ़ इंदू मलिक, डॉ़ संदीप कुमार, डॉ़ कुमार गौरव जैन, डॉ़ कपिल मौजूद रहे।