युवा कांग्रेस ने किसानों को भेजा गंगाजल
हरिद्वार। कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर धरने पर बैठे शिव भक्त किसानों को यूवा कांग्रेस की और से हरकी पैड़ी से पांच हजार लीटर गंगाजल भेजा गया। ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा से गंगाजल का टैंकर रवाना करने के दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान महीनों से घरों से दूर गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए धरनारत किसानों को गंगाजल भेजा गया है। जिससे धरने पर बैठे किसान भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें। केंद्र सरकार को किसानों की मांगों का संज्ञान लेते हुए तीनो कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए। पार्षद अनुज सिंह व किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित चौहान ने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान महीनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि खेती व किसान देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा हैं। हाजी शहाबुद्द्ीन अंसारी ने कहा कि देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर काफी समय धरने पर बैठा हुआ है। लेकिन पूंंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही केंद्र सरकार किसान आंदोलन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। जिसे कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान अज्जू खान, संजय बाल्मिीकि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।