युवा कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
हल्द्वानी। रोजगार दो मुहिम के तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ चौराहे पर मिस्ड कल नंबर और हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। जबकि 2017 में केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं से वादा किया था कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार आने के बाद युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उत्तराखंड का युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है। अभियान में जिला प्रवक्ता नवीन दुर्गापाल, पंकज जोशी, हिमांशु आर्या, प्रकाश बिष्ट, विजय आर्य, ललित शर्मा, योगेश मौर्य, पंकज राणा, भरत दुर्गपाल, योगेश आर्य, कपिल नेगी, सिद्घार्थ बिष्ट, पवन मेहरा, रितिक आर्य, दीपक आर्य, मनीष दर्मवाल, राजू कुमार, राहुल आर्य, दीपक आर्य, पंकज आर्य, सूर्य आर्य, हिमांशु सिंह, निक्की साह, शुभम कुंजवाल, प्रशांत दर्मवाल, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।